हसनपुरा27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के उसरी में शुक्रवार की संध्या करीब 4 बजे लोजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रत्याशी श्री सिंह ने विधिवत रुप से फिता काट कर किया। वही लोजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि हमारे साथ सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है। एनडीए गठबंधन में टूट है भाजपा और जदयू के सभी कार्यकर्ता मेरे साथ हैं।
उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि रघुनाथपुर का वह जीतकर चौमुखी विकास करेंगे । इस दौरान उन्होंने 108 रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा बसंतनगर, झौवा, बलेथरी, कबिलपुरा, नवादा, उजरहा, छोटका टड़ीला, मलाहिडीह व उसरी बुजुर्ग सहित अन्य गांवो का दौरा किया।