Two patients died in Corona ward due to sudden shut down of oxygen supply | कोरोना वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से दो मरीजों की मौत, पहले भी ऐसे ही दो मरीजों की जा चुकी है जान

भागलपुर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर। (फाइल फोटो)

  • डॉक्टर ने नर्सों से कहा कि बाहर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को लगा दो
  • जब तक नर्स ऑक्सीजन लगाती मरीज की मौत हो चुकी थी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को तीन घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। जिसमें दो भागलपुर और एक बांका का मरीज था। इसमें ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से दो मरीजों की मौत हो गई, जिसमें एक पीरपैंती का 20 वर्षीय युवक अजीत दास और लालूचक की 50 साल की महिला रेणु देवी शामिल हैं।

अजीत दास की मौत एक मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने पर हुई, जबकि लालूचक की 50 वर्षीय महिला रेणु देवी की मौत शाम पांच बजे ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हुई। इधर बांका जिला के शंभुगंज के 55 साल के चंदर प्रसाद सिंह की मौत दोपहर दो बजे हो गई। इससे पहले बूढ़ानाथ की एक महिला व एक बैंककर्मी की भी मौत ऑक्सीजन सप्लाई व जेनरेटर बंद होने से हुई थी।

अजीत दास को गंभीर अवस्था में सुबह चार बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसे सीने में तेज दर्द और सांस लेने में बहुत परेशानी होने पर तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के अलावा हार्ट की भी बीमारी थी। जहां शाम 4:20 बजे उसकी मौत हो गई। जबकि लालूचक की रेणु देवी का पिछले एक महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन उसमें सुधार नहीं हो रहा था, उन्हें सात अगस्त को ही भर्ती कराया गया था।

बताया जाता है कि पीरपैंती नवाटोली के युवक अजीत दास को अचानक ऑक्सीजन नहीं मिलने लगा तो वहां मौजूद डॉ. शत्रुघ्न ने नर्सों से कहा कि बाहर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को लगा दो। जब तक नर्स ऑक्सीजन लगाती मरीज की मौत हो चुकी थी। इसके बाद तत्काल अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक भगत को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने तीनों मरीजों के बीएचटी को मंगवा कर चेक किया और ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने की जानकारी हेल्थ मैनेजर से मांगी है।

कोरोना से तीन मौतें हुई हैं, अब ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से मौत हुई है या नहीं, इसके लिए हेल्थ मैनेजर को पता लगाने को कहा है। अगर एजेंसी की लापरवाही है तो एक्शन लिया जाएगा।डॉ. अशोक कुमार भगत, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Resident Evil: 10 Behind-The-Scenes Facts About The 2002 Video Game Adaptation

Sat Sep 5 , 2020
Production Was Temporarily Halted Because Of The September 11 Attacks By the time Summer 2001 was coming to an end, most of Resident Evil had already been shot, but members of the production crew and Milla Jovavich needed to go to Toronto to film the film’s closing moments (Alice waking […]

You May Like