- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 13365 Crore To Be Built In 5 Years Chief Minister Also Laid The Foundation Stone For Three Medical Colleges
पटना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऐसा होगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 26 स्टेशनों में 15 का टेंडर।
- मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 13365.77 करोड़, 20 फीसदी बिहार सरकार और 20 फीसदी केंद्र देगा
- प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने कहा कि हम निर्माण कार्य को 5 वर्ष की निश्चित समय सीमा में पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो का कार्यारंभ किया। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 13365.77 करोड़ में से 20 फीसदी बिहार सरकार और 20 फीसदी केंद्र लगा रहा है। वहीं शेष 60 फीसदी राशि जाइका से लोन के रूप में लिया जा रहा है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने कहा कि हम निर्माण कार्य को 5 वर्ष की निश्चित समय सीमा में पूरा करेंगे। प्रायोरिटी कॉरिडोर एवं डिपो का निर्माण 3 साल में ही पूरा कर देना है। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी बताया कि पटनावासियों को तीन साल में मेट्रो का लाभ मिलने लगेगा। कॉरिडोर-2 (प्रायोरिटी कॉरिडोर) के पांच एलिवेटेड स्टेशन मलाहीपकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का काम नागार्जुना कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।
दो कॉरिडोर होंगे, 32 किमी होगी मेट्रो लाइन की लंबाई
कॉरिडोर-1
दानापुर-मीठापुर-खेमनीचक होगा। इसमें 7.393 किमी ऐलिवेटेड होगा और 10.54 किमी अंडरग्राउंड होगा। कुल 17.933 किमी में कॉरिडोर-1 बनेगा।
कॉरिडोर-1 के स्टेशन
एलिवेटेड : दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, मीठापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, खेमनीचक
अंडरग्राउंड : रुकनपुरा, राजाबाजार, पटना चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना स्टेशन
कॉरिडोर-2
पटना जंक्शन-गांधी मैदान-आईएसबीटी शामिल है। 14.564 किमी के इस कॉरिडोर में कुल 6.638 किमी एलिवेटेड और 7.926 किमी अंडरग्राउंड होगा।
कॉरिडोर-2 के स्टेशन
एलिवेटेड : मलाहीपकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, पाटलिपुत्र आईएसबीटी
अंडरग्राउंड : पटना स्टेशन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनूल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर
पटना मेट्रो के 26 स्टेशनों में से 15 स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर हुआ है। प्रायोरिटी कॉरिडोर-2 के तहत पटना जंक्शन से राजेंद्रनगर तक 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए 1959 करोड़ का टेंडर किया गया है। वहीं कॉरिडोर-1 में दानापुर से पाटलिपुत्र और मीठापुर से खेमनीचक तक के 8 एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) स्टेशन बनाने के लिए 528 करोड़ का टेंडर किया गया है।
कॉरिडोर-1 में रुकनपुरा से पटना स्टेशन तक 6 अंडरग्राउंड स्टेशन का टेंडर जाइका से लोन लेने की कार्रवाई (टाई-अप) पूरी होने के बाद की जाएगी। जाइका से सॉफ्ट लोन लेने की कार्रवाई जारी है।
0