KXIP vs SRH IPL 2020 Live Score Update; KL Rahul David Warner| Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Match 43rd Live Cricket Latest Updates | पंजाब का 7वां विकेट गिरा, जॉर्डन के बाद अश्विन भी पवेलियन लौटे; होल्डर ने दूसरा विकेट लिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • KXIP Vs SRH IPL 2020 Live Score Update; KL Rahul David Warner| Kings XI Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Match 43rd Live Cricket Latest Updates

दुबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किंग्स इलेवन पंजाब के दीपक हूडा बिना खाता खोले राशिद खान की बॉल पर स्टंप आउट हुए।

आईपीएल के 13वें सीजन का 43वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब के निकोलस पूरन क्रीज पर हैं। क्रिस जॉर्डन (7) को जेसन होल्डर ने खलील अहमद के हाथों कैच आउट कराया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

दीपक हूडा बिना खाता खोले राशिद खान की बॉल पर स्टंप आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड वॉर्नर ने उनका कैच लिया।

लगातार बॉल पर गेल और राहुल आउट
पंजाब ने 66 रन के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गंवाए। क्रिस गेल (20) को जेसन होल्डर ने ओवर की आखिरी बॉल पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने लोकेश राहुल (27) को बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर मनदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। संदीप की बॉल पर राशिद ने उनका कैच लिया।

सनराइजर्स में एक और पंजाब टीम में 2 बदलाव

हैदराबाद टीम में एक बदलाव किया गया। शाहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को मौका मिला। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम को बाहर किया गया। उनकी जगह मनदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई।

पंजाब की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 37/1 राहुल : 20 रन संदीप : 1 विकेट
6-10 29/1 गेल : 20 रन होल्डर : 1 विकेट
11-15 22/3 मैक्सवेल: 12 रन राशिद: 2 विकेट

काली पट्टी बांधकर उतरी पंजाब की टीम
पंजाब की टीम मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल, गुरुवार को मनदीप के पिता हरदेव सिंह का निधन हो गया था। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मनदीप के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कप्तान डेविड वॉर्नर समेत जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर और राशिद खान विदेशी प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब की टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस जॉर्डन शामिल हैं।

दोनों टीमें:
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा और टी नटराजन।

पिछली बार हैदराबाद ने पंजाब को दी थी शिकस्त
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 69 रन से मैच जीता था। दुबई में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 16.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई थी।

पंजाब-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने भी अब तक तीन बार (2018, 2016, 2009) में फाइनल खेला और दो बार (2016, 2009) जीत हासिल की। वहीं, पंजाब अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब एक बार ही 2014 में फाइनल में पहुंच पाई है।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.96% है। हैदराबाद ने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 62 मैच जीते हैं और 56 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.69% है। पंजाब ने अब तक 186 मैच खेले हैं, जिसमें में से उसने 86 जीते हैं और 100 हारे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: CBSE cut syllabus by 50% with new session? claims being made on social media are half truth | CBSE ने नए सेशन से सिलेबस में 50% कटौती की? सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा आधा सच

Sat Oct 24 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: CBSE Cut Syllabus By 50% With New Session? Claims Being Made On Social Media Are Half Truth 5 घंटे पहले क्या हो रहा है दावा: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ( CBSE) ने नए […]

You May Like