आपसी रंजिश में चाकू से किया हमला, एक की मौत

सोलन। जिला के अंतर्गत हरिपुर पंचायत के तहत दो गुटों की आपसी रंजिश के चलते शनिवार देर शाम हुए विवाद में चाकुओं से हमला किया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए कुनिहार अस्पताल भेजा गया था। इन्हीं में से एक कि मौत हुई बताई गई है । किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है । इस खूनी विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि हरिपुर क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाद के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में एक दूसरे पर चाकू से हमला किया गया। इसमें घायल तीन लोगों को उपचार के लिए कुनिहार चिकित्सालय भेजा गया। मौके पर मौजूद डॉ शिवानी ने तीनों घायलों का उपचार किया। लेकिन एक व्यक्ति के पेट में चाकू लगने के कारण उसकी हालत काफी गंभीर थी जिसकी मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विवाद के कारणों की तलाश में जुटी है ।

यह खबर भी पढ़े: पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रच कराई पति की हत्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ipl 2020: Top and best catches and fielding so far with photo gallery and video. faf du plesis, ravindra jadeja, dhoni and pollard's best catches. | डु प्लेसिस के 2 कैच से चेन्नई सीजन का ओपनिंग मैच जीती, फर्ग्यूसन-पोलार्ड के कैच ने पलटा मैच

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Ipl 2020: Top And Best Catches And Fielding So Far With Photo Gallery And Video. Faf Du Plesis, Ravindra Jadeja, Dhoni And Pollard’s Best Catches. दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस ने सौरभ तिवारी और […]