अंधविश्वास/ कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए काटा पत्नी का गला, आरोपित पति गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले के बैढऩ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौड़ा में मंगलवार रात एक व्यक्ति अंधविश्वास के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी है। 

बैढऩ थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम बसौड़ा निवासी ब्रजेश केवट ने मंगलवार रात अपनी पत्नी बिट्टी केवट की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। ब्रजेश के बेटे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर महिला का सिर धड़ से अलग मिट्टी के नीचे दबा था और बिना सिर का धड़ पास में पड़ा हुआ था, जबकि आसपास पूजन सामग्री बिखरी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। गुरुवार को आरोपित ब्रजेश केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। फिलहाल पूछताछ जारी है। मामले में आरोपित का बेटा सुरेश प्रतयक्ष गवाह है और उसी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके पिता ने ही उसकी मां की हत्या की है।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कलदेवी को प्रसन्न करने के लिए बेजुबान जानवरों की बलि देने की प्रथा वर्षों पुरानी है, लेकिन जब विशेष मन्नत मांगी जाती है तो नरबलि दी जाती है। कहा यह भी जा रही है कि यह हत्या भी अंधविश्वास के चलते कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए की गई है।

यह खबर भी पढ़े: फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को होगी रिलीज

यह खबर भी पढ़े: ई-संजीवनी एप घर बैठे दे रहा बीमारियों को मात, बेहतर परामर्श मिलने पर मरीज खुश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Krishna Janmashtami|Corona Vaccine Russia News Update|Baba Ramdev's Patanjali| IPL 2020 | Rajasthan political drama | Ashok Gehlot vs Sachin Pilot | Today's Rashifal | कान्हा के आगमन से पहले सब शुभ ही शुभः राजस्थान में सियासी सुलह; बोर्ड को IPL के लिए बाबा का सहारा; कोरोना वैक्सीन का काउंटडाउन शुरू

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News National Krishna Janmashtami|Corona Vaccine Russia News Update|Baba Ramdev’s Patanjali| IPL 2020 | Rajasthan Political Drama | Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot | Today’s Rashifal 24 दिन पहलेलेखक: रवींद्र भजनी आज 11 अगस्त। साल का 224वां दिन। हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद कृष्णपक्ष सप्तमी। कल जन्माष्टमी है। पूरा दिन […]