RCB VS CSK IPL 2020 Live Score Update; MS Dhoni Virat Kohli| Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Match 44th Live Cricket Latest Updates | बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, एरॉन फिंच 15 रन बनाकर आउट; सैम करन ने आउट किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RCB VS CSK IPL 2020 Live Score Update; MS Dhoni Virat Kohli| Royal Challengers Bangalore Vs Chennai Super Kings Match 44th Live Cricket Latest Updates

दुबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान बॉलिंग करते दीपक चाहर।

आईपीएल के 13वें सीजन का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं। एरॉन फिंच 15 रन बनाकर सैम करन की बॉल पर आउट हुए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

हरे रंग की जर्सी में उतरी बेंगलुरु
चेन्नई के खिलाफ मैच में कोहली की टीम अपनी परंपरागत ड्रेस की जगह हरे रंग की जर्सी में उतरी। बेंगलुरु हर सीजन में एक मैच हरी जर्सी में खेलती है। टीम ऐसा ग्रीन एंड क्लीन अर्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करती है। 2019 में सीजन के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरे रंग की जर्सी में मैच खेला था।

दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, मोइन अली और क्रिस मॉरिस विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु में फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, मिशेल सैंटनर और इमरान ताहिर विदेशी खिलाड़ी हैं।

बेंगलुरु में एक और चेन्नई में 2 बदलाव
बेंगलुरु टीम में एक बदलाव किया गया। तेज गेंदबाज इसुरु उडाना की जगह मोइन अली को टीम में शामिल किया गया। वहीं, चेन्नई में शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड की जगह मोनू कुमार और मिशेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

दोनों टीमें
बेंगलुरु:
देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

चेन्नई: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर और मोनू कुमार।

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे और चेन्नई आखिरी स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। उसने 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, चेन्नई का आईपीएल के प्ले-ऑफ का सफर लगभग खत्म हो चुका है। 6 पॉइंट्स के साथ वह आखिरी स्थान पर है। चेन्नई ने 11 में से 3 मैच जीते और 8 हारे हैं।

बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रन से हराया था
दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी 37 रन की जीत दर्ज की थी। दुबई में बेंगलुरु ने सीजन के 25वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी।

चेन्नई-बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे जयादा 59.14% है। सीएसके ने अब तक कुल 176 मैच खेले हैं। 103 मैच जीते हैं और 72 मैच हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 48.39% है। आरसीबी ने अब तक कुल 191 मैच खेले हैं। 91 मैच जीते हैं और 96 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet Usha Devi from Madhya Pradesh who make her scooty a walking library to teach children, Prime Minister Modi praised Madhya Pradesh's 'Kitawon wali didi' | बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूटी पर बनाई चलती- फिरती लाइब्रेरी, प्रधानमंत्री मोदी ने की मध्यप्रदेश की 'किताबों वाली दीदी' की तारीफ

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Career Meet Usha Devi From Madhya Pradesh Who Make Her Scooty A Walking Library To Teach Children, Prime Minister Modi Praised Madhya Pradesh’s ‘Kitawon Wali Didi’ एक घंटा पहले कॉपी लिंक प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे अपने कार्यक्रम मन की बात में ‘किताबों वाली दीदी’ तारीफ […]

You May Like