बच्चा न होने पर शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

झांसी। गुरसंराय थाना क्षेत्र में रविवार को कमरे के अन्दर एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि मृतका के बच्चे न होने पर पति समेत परिवारजन आये दिन मारपीट करते थे। बीती रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। 

एरच रोड स्थित ढाबे के पीछे सिया खरका निवासी 30 वर्षीय राममूर्ति का शव रविवार को कमरे में पड़ा मिला। इस पर वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि रामजी नामदेव की शादी 10 वर्ष पूर्व राममूर्ति के साथ हुई। रामजी अपनी पत्नी व माता-पिता के साथ के साथ गुरसंराय में किराये के घर में रहता था और फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। 

बताया गया कि रामजी शराब पीने का आदी था इसको लेकर आये दिन शराब के नशे में पत्नी से विवाद होता रहता था। शनिवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गये। रविवार राममूर्ति अपने कमरे में मृत मिली। उधर मतृका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद उसकी बेटी के बच्चे न होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पति रामजी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही। सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया, जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।

यह खबर भी पढ़े: अब्बास नकवी ने जमात-ए-इस्लामी और PFI समझौते को लेकर कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

यह खबर भी पढ़े: अगर लोजपा सत्ता में आई तो सलाखों के पीछे होंगे नीतीशः चिराग पासवान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kapil dev discharged from hospital. Chetan Sharma shared picture on twitter. Kapil had undergone angioplasty after suffering a heart attack earlier this week. | हार्ट अटैक के बाद 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की एंजियोप्लास्टी हुई थी; चेतन शर्मा ने फोटो शेयर की

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Sports Cricket Kapil Dev Discharged From Hospital. Chetan Sharma Shared Picture On Twitter. Kapil Had Undergone Angioplasty After Suffering A Heart Attack Earlier This Week. दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने अस्पताल के एक डॉक्टर अतुल माथुर के साथ कपिल देव की फोटो शेयर […]