दोस्त ने गला घोंटकर की थी हत्या

जोधपुर। जिले के निकटवर्ती ओसियां तहसील की एक नाडी में मंगलवार को युवक का शव मिला था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी। ग्रामीण पुलिस की टीम ने प्रकरण में हत्या का पता लगाते हुए मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था। गला घोंटने से पहले उसके सिर पर बोतल से वार करना सामने आया है। वजह कोई कहासुनी बताई जाती है। 

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया कि पुलिस थाना ओसियां क्षेत्र में कल हुए दीपक पुत्र रमेशचंन्द्र जाति मेघवाल निवासी ओसियां के ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुये आरोपित हरीश उर्फ मनीष पुत्र दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ओसियां कस्बे के पास स्थित मेला मैदान के नजदीक बानेलाव नाडी में युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर घटना का पर्दाफाश नही होने तक पोस्टमार्टम नही करवाने का निर्णय लिया तथा मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। 

नाड़ी में मंगलवार को मिला था शव :

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी ओसियां को सूचना मिली की मेला मैदान के पीछे बानेलाव नाडी में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। मृतक की पहचान दीपक पुत्र रमेशचंन्द्र जाति मेघवाल निवासी औसियां के रूप में हुई। मृतक के पिता रमेशचन्द्र ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पुत्र दीपक गत् 2 दिन पहले किसी काम से बाहर गया हुआ था जो कि वापस घर नहीं आया तथा उसका फोन भी बंद हो गया है। बानेलाव नाडी में उसका शव नग्न व संदिग्ध अवस्था में पाया गया। 

यूं हुआ खुलासा: 

पुलिस अधीक्षक बारहठ ने बताया कि कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तब सूचना मिली कि मृतक दीपक को 11 अक्टूबर को हरीश पुत्र दीनदयाल के साथ जाते हुए देखा गया था। इस पर हरीश पुत्र दीनदयाल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि मैं व मृतक दीपक दोस्त थे। 

11 अक्टूबर के शाम को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के पास बनी बानेलाव नाडी के तट पर मैं व मृतक दीपक आपस में बातें कर रहे थे इसी दौरान हमारी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी एवं मारपीट हो गई। मैंने वहां पड़ी कांच की फूटी हुई एक बोतल से वार किया तथा उसे नीचे पटक कर गलाघोंट कर हत्या कर दी। इस मर्डर को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। 

यह खबर भी पढ़े: सुभाषिनी राज राव और काली प्रसाद पांडेय कांग्रेस में हुई शामिल, यहां से लड़ेगी चुनाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni | IPL 2020 SRH vs CSK: MS Dhoni Angry at Paul Reiffel Over Umpire Wide Ball Decision | शार्दूल की गेंद को वाइड देने जा रहे अंपायर ने धोनी का रिएक्शन देख फैसला बदला; सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- यही खेल भावना है?

Wed Oct 14 , 2020
9 मिनट पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन देखने के बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया। चेन्नई के बॉलर शार्दूल ठाकुर की एक […]