परीक्षा देने जा रही बीएससी छात्रा से छेड़छाड़ कर शोहदों ने की मारपीट, दो गिरफ्तार

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में घर से परीक्षा देने जा रही बीएससी छात्रा से सरेराह बाइक सवार दो शोहदों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर शोहदों ने छात्रा को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना देख क्षेत्रीय लोग आगे आये तो अपने को घिरता देख शोहदे बाइक से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने छात्रा की नाक में गंभीर चोट आने से खून बहता देख नजदीक के अस्पताल भेजा। वहीं एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि एसएसपी के सख्त रुख पर नौबस्ता पुलिस ने दोनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है। 

नौबस्ता के अर्रा निवासी 21 वर्षीय छात्रा बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को वह गणित की परीक्षा देने जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा अभी नौबस्ता बंबा के पास ही पहुंची थी कि सरेराह बाइक सवार इलाके का रहने वाला रिषभ बाजपेयी नारायणपुरी निवासी दोस्त वीर सिंह के साथ आ धमका। रिषभ ने छात्रा के आगे बाइक लगा दी और छेड़खानी शुरु कर दी, जिसका छात्रा ने विरोध किया और घर पर जानकारी देने की बात कह दी। इस पर रिषभ तिलमिला उठा और छात्रा को घूंसा मारकर नाक फोड़ दी, जिससे छात्रा लहूलुहान होकर गिर गयी और शोर मचा दिया। 

छात्रा के शोर मचाने पर इलाके के लोग और राहगीर दौड़े तो शोहदे बाइक से भाग निकले। पीड़िता ने मदद के लिए पीआरवी से गुहार लगाई। पीआरवी जवान छात्रा को पास के नर्सिंगहोम ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कालेज पहुंचाया, वहां से लौटकर छात्रा ने शोहदों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ की घटना डा. एसएसपी प्रीतिंदर सिंह तक पहुंच गयी तो एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर गल्लामंडी चौकी प्रभारी योगेंद्र सोलंकी और बीट सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आरोपित शोहदों को गिरफ्तार किया गया है और बाइक भी बरामद हुई है। छात्रा की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर दिया चैलेंज, शशि थरूर ने कुछ इस दिलचस्प अंदाज में दिया जवाब

यह खबर भी पढ़े: दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट आई सामने, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा- इन दो लोगों ने…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

18-year-old Yashasvi greets Dhoni, Steve Smith joins chopper shot practice; 13 years ago today, India won the T20 World Cup | 18 साल के यशस्वी ने धोनी को नमस्ते किया, स्टीव स्मिथ हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस में जुटे; 13 साल पहले आज ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था

Thu Sep 24 , 2020
दुबई25 मिनट पहले कॉपी लिंक यशस्वी जयसवाल पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा सीएसके बनाम राजस्थान मैच में टॉस के वक्त धोनी से सबने हाथ मिलाया, यशस्वी ने प्रणाम किया, वीडियो वायरल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद महेंद्र सिंह […]