गोरखपुर बस अड्डा।
– फोटो : अमर उजाला।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लंबे समय से यूपी और बिहार के बीच ठप परिवहन निगम की सेवाएं एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। निगम ने किराया भी तय कर दिया है। एक-एक बस सेवा इस सप्ताह पटना और मोतिहारी के लिए शुरू हो जाएगी। इसी क्रम में देवरिया और महराजगंज से भी बिहार के लिए बस सेवा शुरू होने वाली है।
गोरखपुर शहर में नौकरीपेशा वालों से लगायत मकान बनवाकर रहने वालों की संख्या तकरीबन एक लाख है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी से लेकर इलाज कराने शहर में आते हैं। आवाजाही के लिए इन्हें डग्गामार बसों का सहारा लेना पड़ता है। गोरखपुर डिपो की साधारण बस बिहार की राजधानी पटना और मोतिहारी के लिए भी चलेगी। जिम्मेदारों ने बस की टाइमिंग और किराया को तय कर लिया है। बिहार के लिए बस सेवा को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।
तीन साल पहले भी शुरू हुई थी बस सेवा
वर्ष 2017 में पटना के लिए गोरखपुर से बस सेवा शुरू हुई थी, लेकिन लोड फैक्टर के चलते संचालन नहीं हो सका। गोरखपुर डिपो के एआरएम केके तिवारी का कहना है कि पटना और मोतिहारी के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मशीन में किराया फीड कराया जा रहा है। बिहार के अधिकारियों से भी सवारियों की उपलब्धता को लेकर वार्ता की गई है।
गोरखपुर से पटना-सुबह 8 बजे बस चलेगी तो चार बजे शाम में पहुंचेगी
पटना से गोरखपुर-सुबह 7 बजे बस चलेगी, शाम 4 बजे पहुंचेगी
गोरखपुर से मोतिहारी-सुबह 7 बजे बस चलेगी, 1.15 बजे पहुंचेगी
मोतिहारी से गोरखपुर-शाम 4 बजे चलेगी, रात 9.15 बजे पहुंचेगी
किराया
गोरखपुर से पटना-282 रुपये
गोरखपुर से मोतिहारी-230 रुपये
लंबे समय से यूपी और बिहार के बीच ठप परिवहन निगम की सेवाएं एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। निगम ने किराया भी तय कर दिया है। एक-एक बस सेवा इस सप्ताह पटना और मोतिहारी के लिए शुरू हो जाएगी। इसी क्रम में देवरिया और महराजगंज से भी बिहार के लिए बस सेवा शुरू होने वाली है।
गोरखपुर शहर में नौकरीपेशा वालों से लगायत मकान बनवाकर रहने वालों की संख्या तकरीबन एक लाख है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी से लेकर इलाज कराने शहर में आते हैं। आवाजाही के लिए इन्हें डग्गामार बसों का सहारा लेना पड़ता है। गोरखपुर डिपो की साधारण बस बिहार की राजधानी पटना और मोतिहारी के लिए भी चलेगी। जिम्मेदारों ने बस की टाइमिंग और किराया को तय कर लिया है। बिहार के लिए बस सेवा को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।
तीन साल पहले भी शुरू हुई थी बस सेवा
वर्ष 2017 में पटना के लिए गोरखपुर से बस सेवा शुरू हुई थी, लेकिन लोड फैक्टर के चलते संचालन नहीं हो सका। गोरखपुर डिपो के एआरएम केके तिवारी का कहना है कि पटना और मोतिहारी के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मशीन में किराया फीड कराया जा रहा है। बिहार के अधिकारियों से भी सवारियों की उपलब्धता को लेकर वार्ता की गई है।
यह होगा बस का समय
गोरखपुर से पटना-सुबह 8 बजे बस चलेगी तो चार बजे शाम में पहुंचेगी
पटना से गोरखपुर-सुबह 7 बजे बस चलेगी, शाम 4 बजे पहुंचेगी
गोरखपुर से मोतिहारी-सुबह 7 बजे बस चलेगी, 1.15 बजे पहुंचेगी
मोतिहारी से गोरखपुर-शाम 4 बजे चलेगी, रात 9.15 बजे पहुंचेगी
किराया
गोरखपुर से पटना-282 रुपये
गोरखपुर से मोतिहारी-230 रुपये
Source link
Mon Oct 26 , 2020
Actor Elli Avram made her debut in Bollywood with the 2013 film Mickey Virus opposite Maniesh Paul. However, it was only seven years later with the film Malang and the web show The Verdict State vs Nanavati that showcased her range as an actor. Talking to a daily, Elli AvRam […]