मुंबई। पुणे जिले के लोणावाला शहर के शिवसेना के पूर्व अध्यक्ष राहुल शेट्टी की सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुणे के पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने हत्या में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक नवनीत कॉवत ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राहुल शेट्टी आज सुबह तकरीबन 10 बजे लोणावाला में जयचंद चौक के पास खड़े थे। अचानक अज्ञात युवक ने उन पर नजदीक से तीन राउंड फायर किया। राहुल जमीन पर गिर गए। इसके बाद अज्ञात युवक ने राहुल पर तलवार से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल राहुल को परमार अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख सहित पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच का आदेश दिया है।पुलिस उपाधीक्षक नवनीत ने बताया कि लोणावाला पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के पुणे शेड्यूल की शूटिंग नवंबर में होगी शुरू
यह खबर भी पढ़े: भारत ने 34 साल बाद अरुणाचल में चीन को दी मात, 8 माह तक दोनों देशों की सेनाएं रही थीं आमने-सामने