नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर बदमाश प्रत्येक दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान बदमाश कोरोना वायरस को लेकर अपडेट से जुड़े टेक्स्ट मेसेज लिंक भेजकर लोगों को चूना लगा रहे हैं।
यूजर्स द्वारा लिंक क्लिक करते ही फोन में एक खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिसके बाद साइबर बदमाश फोन या डिवाइस के डेटा को किसी अपने कंट्रोल में लेकर रिमोट सर्वर पर भेज देते हैं और शुरू हो जाता है ठगी या फिर ब्लैकमेल का खेल। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके बारे में दिल्ली या देश की एजेंसी की तरफ से अलर्ट नहीं जारी किया गया, बल्कि इंटरपोल की साइबर यूनिट ने देश सहित दुनिया की तमाम एजेंसियों को इस बारे में सूचना देते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली सहित देशभर की एजेंसियों के पास कानूनी संस्थाओं को एक मालवेयर पर नजर रखने के लिए कहा है। यह खतरनाक मालवेयर खुद को कोरोना को लेकर हो रही जांच और उससे जुड़े अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले लिंक के रूप में बताता है। कोरोना अपडेट के बारे जानकारी लेने के चक्कर में लोग धोखा खा जाते हैं। यह खासतौर से स्मार्टफोन यूजर्स के एक बड़ा खतरा के रूप में सामने आया है।
लिंक पर क्लिक करते ही डिवाइस पर कंट्रोल
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोरोना के बारे में अपडेट लेने के लिए लगातार लोग ऑनलाइन के द्वारा से मिलने वाली जानकारी को देखना, पढ़ना और सुनना चाहते हैं। कोरोना वायरस के प्रति लोगों में पैदा हुए इस डर और जानकारी लेने के लिए बढ़ी तेजी को देखते हुए बदमाश खासतौर पर स्मार्ट फोन यूजर्स को निशाने पर लेते हैं।
इसके लिए टेक्स्ट मेसेज के जरिए एक लिंक भेज कर रहे हैं। इस लिंक में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने की बात कही जाती है। बदमाश की इस चाल से अनजान पीड़ित लिंक पर क्लिक कर देते हैं और खतरनाक मालवेयर उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और सिस्टम पर उसका कंट्रोल हो जाता है।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाया था 20 किलो वजन, बताया अब कैसे करेंगी कम