- Hindi News
- Local
- Bihar
- JDU MLA Prabhunath Ram Faced Protest In His Assembly In Bhojpur : Bihar Election 2020
आरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आरा के अगियांव में जदयू विधायक की गाड़ी के आगे खड़े हो गए ग्रामीण।
- अगियांव विधानसभा के निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी प्रभुनाथ राम का विरोध
- रोड नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे, वापस मोड़ना पड़ा काफिला
जदयू के निवर्तमान विधायक व आरा ज़िले की अगियांव सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रभुनाथ राम को अपने ही क्षेत्र में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। वे सोमवार की देर शाम अजीमाबाद के चिपुरा गांव में थे तभी ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। उनकी गाड़ी पर पथराव भी किए जाने की बात कही जा रही है। इस घटना का वीडियो बनाकर इलाक़े में वायरल किया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रभुनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं। साथ में रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे भी लग रहे हैं। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए विधायक ने क़ाफ़िले को पीछे मोड़ना ही बेहतर समझा। बाद में उन्होंने इस घटना का आरोप महागठबंधन समर्थकों पर लगा दिया है।
रविवार को ही फंस गए थे नीतीश के मंत्री
हाल में सत्तारूढ़ दलों के नेताओं को अपने क्षेत्रों में जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ही मधुबनी के लौकहा में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय जदयू विधायक लक्ष्मेश्वर राय को भी जनसंपर्क के दौरान लोगों ने घेर लिया था। उनसे पांच साल में किये कामों का हिसाब मांगा जाने लगा। इस बीच विधायक और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी व कार्यकर्ता मौका देख निकलने लगे।
इनका भी हुआ है विरोध
इससे पहले 21 अक्टूबर को दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा में अपने लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी को भी ग्रामीणों ने घेर लिया था। उनसे पूछा गया कि चुनाव जीतने के बाद एक बार भी जनता के बीच क्यों नहीं आये? इसके अगले ही दिन भाजपा कोटे से मंत्री व लखीसराय के स्थानीय विधायक विजय सिन्हा का भी उनके ही इलाके में विरोध हुआ था। इससे पूर्व एक मंत्री माहेश्वर हजारी को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था।