12वीं कक्षा के छात्र की बेहरमी से हत्या, ड्रेन में फैंका शव

रोहतक। सांपला थाना के अंतर्गत गांव गिझी निवासी 12वीं कक्षा के एक छात्र की उसके दोस्तों ने ही बेहरमी से हत्या कर शव को ड्रेन में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि देर रात शराब पीने के दौरान छात्र की अपने दोस्तों के साथ कहासुनी हुई थी और इसी बात पर उसकी हत्या कर दी गई।

एफएसएल की टीम व डीएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में आसपास के लोगों से पता किया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह ग्रामीणों ने गांव समचाना से गुजरने वाली ड्रेन में एक युवक का शव पड़ा देखा। ड्रेन में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शव को ड्रेन से बाहर निकलवाया।

मौके पर उपस्थित एक ग्रामीण ने शव की शिनाख्त गांव गिझी निवासी सतबीर के रूप में की। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर सतबीर के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 12वीं कक्षा का छात्र था और बीती रात गांव के ही उसके दोस्त चांद, विनोद, टिंकू व मोनू उसे घर से बुलाकर ले गए। 

सतबीर व उसके दोस्तों ने ड्रेन की पटरी पर बैठकर शराब पी और इसी दौरान किसी बात को लेकर सतबीर व उसके दोस्तों में झगड़ा हो गया था, जिसके चलते चारों ने मिलकर सतबीर की हत्या कर दी और शव को ड्रेन में फैक दिया। पुलिस ने इस संबंध में जयपाल की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: MP: दलित दम्पत्ति मारपीट कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने गृहमंत्री मिश्रा का फूंका पुतला, हुई खींचातानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राबोबैंक की रिपोर्ट : चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर का भारत को नहीं मिल सका ज्यादा फायदा

Fri Jul 17 , 2020
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर का भारत को ज्यादा फायदा नहीं मिला. NDTV को मिली… Source link