रायगढ़/ नाबालिग बच्ची का दैहिक शोषण, आरोपी ने किराए के मकान में दिया वारदात को अंजाम

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बडे रेगड़ा निवासी युवक विकास पटेल एवं नाबालिग बच्ची को भगाने वाला सहयोगी युवक गंगन चौधरी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि, विकास पटेल ने 3 महीने पहले चंद्रपुर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बच्ची को प्यार का झांसा देकर किराए के मकान में ले जाकर दैहिक शोषण करता रहा, उसके बाद वह अचानक फरार हो गया। 

इस बात की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी। जिसके बाद कल परिजनों ने सुबह से चक्रधर नगर थाने में आकर घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी। जहां घंटों इंतजार करने के बाद एफ.आई.आर नहीं लिखा गया ।इस विषय मे यह भी जानकारी मिली है कि पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज करवाने के लिए रायगढ़ कांग्रेस की महिला नेत्री को सामने आना पड़ा।

उन्होंने परिजनों को एसपी कार्यालय में साथ ले जाकर उपस्थित करवाया, तब कहीं जाकर नाबालिग बच्ची और उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जा सका। बीती देर रात उक्त मामले मे दर्ज हुए एफ.आई आर में आरोपी युवक के विरुद्ध-धारा-376, 366,34,आईपीसी 4/6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

यह खबर भी पढ़े: मध्यप्रदेश/ बेटे की मौत पर रो रही मां के साथ की अभद्रता, अस्पताल में हंगामा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

President of Indian Cricketers Association, Malhotra said - Former players cannot wait, board fulfill their demands | इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मल्होत्रा ने कहा- पूर्व खिलाड़ी ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते, बोर्ड मांगें माने

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News Sports Cricket President Of Indian Cricketers Association, Malhotra Said Former Players Cannot Wait, Board Fulfill Their Demands 2 दिन पहले कॉपी लिंक इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशाेक मल्होत्रा ने कहा कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बने 10 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक पूर्व क्रिकेटर्स […]