New initiatives of Railways; Now my friend will protect women in trains | रेलवे की नई पहल; अब ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा करेगी ‘मेरी सहेली’

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आरपीएफ की यह टीम महिला यात्रियों को जागरुक करेगी और अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों से जानकारी लेगी

अगर आप महिला हैं और ट्रेन में अकेले सफर करते हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप बेफ्रिक होकर यात्रा कर सकेंगे। दरअसल, आपकी सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने ‘मेरी सहेली’ अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए रेलवे पुलिस बल (RPF) की महिला विंग को तैयार किया गया है। आरपीएफ की यह टीम महिला यात्रियों को जागरुक करेगी और अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों से जानकारी लेगी।

‘मेरी सहेली’ से करें शिकायत
अब अगर महिला यात्री को ट्रेन में कोई परेशान करता है या अन्य कोई समस्या होती है तो वह ‘मेरी सहेली’ टीम से अपनी बात कह सकती है। उसकी पूरी मदद की जाएगी। रेलवे बोर्ड से जारी सूची के अनुसार, हर कोच में यह टीम महिला यात्रियों का हाल-चाल लेंगी। यह प्रक्रिया हर स्टेशन पर होगी। आप रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। इस अभियान से काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सकती है।

बता दें कि मेरी सहेली अभियान के तहत आरपीएफ ने जो टीम बनाई है, उसमें केवल महिला कर्मचारियों को रखा गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यह पहल मुख्य रूप से दो ट्रेनों में शुरू की गई है, जिनमें ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल–जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi News; (Bihar) Election 2020 Rally Update/West Champaran Darbhanga | Congress Rahul Gandhi Rally Latest News Live Updates Today | बोले- इस बार रावण की जगह मोदी के पुतले जले; झूठ बोलने में उनका कोई मुकाबला नहीं

Wed Oct 28 , 2020
Hindi News Local Bihar Patna Rahul Gandhi News; (Bihar) Election 2020 Rally Update West Champaran Darbhanga | Congress Rahul Gandhi Rally Latest News Live Updates Today पटना8 मिनट पहले दरभंगा में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दो घंटे बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिमी चंपारण में सभा […]