Number of paramilitary forces will increase, ensure arrangements | बढ़ेगी अर्धसैनिक बलों की संख्या, सुनिश्चित करें व्यवस्था

वीरपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसडीएम और एएसपी ने की संयुक्त बैठक

विधानसभा चुनाव में वाहनों की धड़-पकड़ के लिए छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव के कार्यालय में बुधवार को एसडीएम व एएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की गई।

अनुमंडल स्तरीय बैठक होने के कारण बसंतपुर और प्रतापगंज के आरडीओ, सीओ समेत वीरपुर, भीमनगर, बलुआ बाजार, रतनपुरा, करजाईन, राघोपुर और प्रतापगंज के थानाध्यक्ष की मौजूदगी बनी रही। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने बताया कि तीसरे चरण में चुनाव की तैयारी के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को लेकर और अधिक तेजी लाने की जरूरत है।

आने वाले समय मे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए हमारे पास अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ेगी। इसके रख रखाव को लेकर खास तैयारी की जानी है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य के दौरान पुलिस बलों और निर्वाचन कर्मियों को उनके मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए वाहनों की आवश्यकता है।

इसी क्रम में आरडीओ ने बताया कि अर्धसैनिक बलों को रखने के लिए विद्यालयों को चयनित कर लिया गया है और उन केंद्रों की साफ-सफाई की भी व्यवस्था की जा चुकी गई।

सुविधा के लिए जब्त किए जाएंगे चार पहिया वाहन

गाड़ियों की धड़-पकड़ के लिए उन्होंने कहा कि पहली नवंबर से चार पहिया वाहनों को जब्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सभी पंचायतों में ऑटो दी गई है। उनकी जब्ती के बाद शेष की गाड़ियों को भी जब्त किया जाय ताकि वाहनों की संख्या पर्याप्त हो सके।

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि अब भी यदि मतदान में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने वाले लोगो या असामाजिक तत्वों के नाम छूट गए हैं तो उनको नामित कर 107 की कार्रवाई की जा सकती है। वाहन जांच जारी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Karan Johar led Dharma Productions issued showcause notice for littering in Goa during shoot of Deepika Padukone’s next : Bollywood News

Thu Oct 29 , 2020
The recent past has not been rather kind to the film industry, with film production grinding to a halt. It is only now that shooting has resumed. Though the shoot of films has resumed, albeit on a rather low key, we hear that the Karan Johar led production house Dharma […]