प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार का मजाक उड़ाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, सीएम की पार्टी जदयू तीसरे पायदान पर है। हैरानी होती है कि इस स्थिति के बाद भी कैसे वह सीएम की कुर्सी पर बैठने की सोच रहे हैं। कोई अपने अंतर्मन की आवाज दबाकर कैसे सत्ता के लिए इतना ललायित रह सकता है।
तेजस्वी ने बीता समय याद करते हुए कहा, 2017 में जब हमारा नाम मनी लॉड्रिंग के एक मामले में आया था तब नीतीश कुमार ने आत्म की आवाज सुनने का हवाला देकर महागठबंधन से इस्तीफा देकर वापस एनडीए का रुख किया था। आज जब उनकी पार्टी सीटों के मामले में तीसरे स्थान पर है क्या अब उनकी आत्मा की आवाज कुछ नहीं कर रही।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जनता ने इस पर अपना जनाधार बदला था लेकिन कुछ लोगों ने चुनाव में फेरबदल किया और छल से इसे जीता। तेजस्वी का इशारा एनडीए की ओर था। एनडीए ने धन, बल और छल से सत्ता हासिल की है।
सत्ता में आने के लिए गठजोड़ के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, इसका फैसला भी जनता खुद करेगी। हम उसके पास जाएंगे अगर वहां से स्वीकृति मिली तब ही बहुमत की संख्या हासिल करने के लिए गणित भिड़ाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आंकड़े देखें तो एनडीए को महागठबंधन से सिर्फ 12,270 वोट ही अधिक मिले हैं। तेजस्वी ने पूछा, ऐसे में इन वोटों से वह कैसे 15 अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं?
सही गिनती होती तो हमें 130 सीटें मिलतीं
तेजस्वी ने कहा, अगर कानूनी रूप से सही गिनती होती तो महागठबंधन को 130 सीटें मिलतीं। अभी 110 सीटें मिली हैं जो जादुई आंकड़े 122 से 12 कम हैं। एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है। तेजस्वी ने कहा हम इसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेंगे।
कई जगह पोस्टल बैलट की गिनती बाद में हुई
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर नियमों से उलट पोस्टल बैलेट की गिनती आखिरी में की गई। ऐसा करना ही एक साजिश थी। दरअसल सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन में उनका सहयोग करने के लिए उनकी पार्टी का भारी सहयोग किया था। लेकिन उनके वोटों की गिनती बाद में की गई। कई सीटों से करीब 900 पोस्टल बैलेट को अवैध करार दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि वह पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती की मांग करते हैं।
कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के चलते महागठबंधन को मिली हार: तारिक अनवर
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन के हाथ से जीत फिसल गई। अनवर ने कहा, ओवैसी की पार्टी एमआईएम का बिहार में प्रवेश शुभ संकेत नहीं है।
तारिक अनवर ने कहा, अगर हमारी पार्टी ने भी राजद की तरह प्रदर्शन किया होता तो महागठबंधन की जीत निश्चित थी। बिहार की जनता भी यही चाहती थी और बदलाव का पूरा मन बना चुकी थी लेकिन हमारा प्रदर्शन कमजोर पड़ गया।
अनवर ने कहा, हम इस हार की समीक्षा करेंगे, बिहार में शीर्ष नेतृत्व, चुनाव प्रत्याशियों और जिला कांग्रेस समितियों से चर्चा के बाद उसके नतीजे हाईकमान को भेजे जाएंगे। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी राजद के प्रदर्शन की सराहना की। तारिक के बयान का समर्थन करते हुए पुनिया ने कहा, कांग्रेस को समीक्षा करने की जरूरत है।