जयपुर/ मुहाना में युवक की हत्या, बीच सडक़ शव को रखकर लोगों ने की हत्यारों को जल्द पकडऩे की मांग

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में रंजिश के चलते युवक की हत्या का मामले ने गुरूवार को तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनो सहित स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को बीच सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया और इस हत्या में शामिल अन्य हत्यारों को जल्द पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। गांव के लोगों ने टोंक रोड पर रिंग रोड के पास शव को सडक़ पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सडक़ से तभी शव उठाएगे, जब बाकी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक कृष्णा की हत्या को 20 घंटे बीत गए,लेकिन पुलिस गांव में हत्यारों को पकडऩे गई ही नहीं। 

इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दो​षी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सडक पर शव रखकर जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश कर मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि रमेश व कृष्णा के बीच पिछले करीब 7 वर्षो से पैसों के लेनदेन को लेकर रंजिश चल रही है। जिसके चलते दोनों ने एक-दूसरे पर करीब आधा दर्जन मामला दर्ज करवा रखे है।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि बुधवार को जयसिंहपुरा शिवदासपुरा निवासी कृष्णा गडोदिया (37) की हत्या हुई थी और आनंद विहार विस्तार मुहाना निवासी रमेश मीणा खुन से लथपथ हालत में मुहाना थाने आया था। जिसने अपने घर में कृष्णा गडोतिया की हत्या करना बताया था। जिसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। मृतक कृष्णा गडोतिया की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। 

पुलिस ने आरोपित कृष्णा गडोतिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या के पीछे आपसी रंजिश होना बताया। इस संबंध में मृतक के भाई महेन्द्र गाडोदिया ने रमेश मीणा, रामावतार,पप्पू,हरिओम व भंवर लाल के खिलाफ षड्यत्रपूर्वक भाई कृष्णा की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोतिप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित रमेश मीणा से पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: आज कोलकाता नाइट राइडर्स से चेन्नई सुपर किंग्स का होगा आमना सामना, जानिए कुछ ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

यह खबर भी पढ़े: काजल अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू, हाथों में मेहंदी रचाए अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CSK VS KKR IPL 2020 Live Score Update; Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Match 49th Live Cricket Latest Updates | कोलकाता की अच्छी शुरुआत, गिल-राणा क्रीज पर; चेन्नई ने टाॅस जीतकर बॉलिंग चुनी

Thu Oct 29 , 2020
दुबई3 मिनट पहले कॉपी लिंक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। IPL के 13वें सीजन का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। […]