अहमदाबाद। कच्छ में भचाऊ तहसील के लखपार गांव में सात साल की लापता बच्ची का शव पड़ोस के एक बंद मकान से मिलने से सनसनी फैल गई। सामखियारी पुलिस, एसओजी और एलसीबी ने अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोपित को गिरफ्तार की लिया।
लापता बच्ची की खोज के लिए ईस्ट कच्छ पुलिस की विशेष अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और सामखियारी पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया था। इसी क्रम में पुलिस ने विजय प्रतापभाई कोली (महलिया) को कल हरिपुर मालिया से राहे-लखपार से पकड़ा था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में कोली ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की है।
यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी ओमजी को 8 हफ्ते में 5 लाख रुपये जमा करवाने के दिए आदेश
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान ने स्वीकार की पुलवामा हमले में अपनी संलिप्तता, कहा- हमने भारत को अंदर घुसकर मारा