पुलिस ने 10 लाख रुपये व चोरी के जेवरात बरामद कर नौकर को गिरफ्तार किया

शाहजहांपुर। कांट पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुये चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नौकर की निशानदेही पर 10 लाख रुपये और चोरी किये गए जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि, बीते शनिवार की रात कांट थाना क्षेत्र के ग्राम अकर्रारसूलपुर निवासी लकड़ी व्यापारी उमाचरण के घर चोरी हो गई थी। चोर घर पर रखे 11 लाख रूपये, सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाईल चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के खुलासे तथा चोरों को गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें को लगाया गया था।

छानबीन में लकड़ी व्यापारी के यहां काम करने वाले लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम गुलौली निवासी रामजीत की संलिप्ता सामने आने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह कांट प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह की टीम ने रामजीत को ददरौल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। नौकर की निशानदेही पर पुलिस ने वीएसपब्लिक स्कूल के पास खेत में छुपा कर रखे गए 10 लाख रूपये, सोने-चांदी के जेबरात तथा पीड़ित का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। 

यह खबर भी पढ़े: ​रात होते ही एलएसी पर बढ़ी भारत-चीन की ​हवाई हलचल

यह खबर भी पढ़े: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड , 2475 नये मामले मिले, 6 मौतें , कुल संक्रमित का आंकड़ा 40913



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former India pacer Irfan Pathan recalled the thrilling encounter in 2007 T-20 World cup and said that the Pakistan team was not prepared for a bowl out | पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा- 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी कप्तान को पता ही नहीं था कि बॉल-आउट होता क्या है, हमारी तैयारी थी इसलिए जीते

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former India Pacer Irfan Pathan Recalled The Thrilling Encounter In 2007 T 20 World Cup And Said That The Pakistan Team Was Not Prepared For A Bowl Out 18 दिन पहले 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच टाई होने पर फैसला बॉल-आउट से हुआ […]