उदवंतनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
एक ही परिवार में अलग अलग नामो से पीएम समान निधि योजना का लाभ लेने वाले लोगो के लिए अब दुखी करने वाला खबर है। एडीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए पत्र जारी किया है। अब से केवल नामित जमाबंदी वाले किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाना है। इसके आलोक में सीओ पूनम सिन्हा को एक पत्र प्राप्त हो चुका है। सीओ ने बताया कि इस जानाकरी को अंचल कार्यालय परिसर में चस्पा करा दिया गया है।
यहां हाल यह है कि कई ऐसे किसान हैं जो मृत जमाबंदी के नाम पर वंशवाली व एलपीसी बनवाकर अवैध तरीके से लाभ ले रहे हैं। जांच के बाद अब ऐसे किसी भी किसानों को लाभ नहीं दिया जाएगा। एक ही घर के कई ऐसे किसान हैं जो पूर्व से इसका लाभ ले रहे है। सीओ के अनुसार अब आवेदन को जांच के बाद ही स्वीकृत होगा। सीओ ने कहा कि जिन किसानों को अब इस योजना का लाभ लेना है वे आवेदन से पहले अपने जमाबंदी का सुधार अंचल से करवाकर लें। अन्यथा आवेदन रद्द होगा।