12 सूत्रीय एजेंडे की चर्चा करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि किसानों के लिए कृषि न्याय योजना, पानी का अधिकार पटेल योजना, बेरजोगारी भत्ता, बुजुर्गों-महिलाओं-विधवाओं को राजेंद्र प्रसाद पेंशन सम्मान योजना, बिहार और बिहार से बाहर प्रवासियों के लिए कर्पूरी ठाकुर सुविधा केंद्र, श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर खिलाड़ी पदक व नौकरी योजना, जगजीवन राम के नाम पर हर घर सौ लीटर टंकी-नल जल योजना आदि का वादा किया।
370 हटने से राहुल-ओवैसी दुखी : योगी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से राहुल गांधी और ओवैसी दुखी हैं। जमुई में भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवान जानता है कि पाक की तारीफ करने वालों के हाथों देश सुरक्षित नहीं। देश तो नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिसने भी भारत की तरफ टेढ़ी नजर से देखा उसे मोदी सरकार में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तो मोदी के नाम से पाकिस्तान के पीएम भी भयभीत हैं।
योगी ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों-पिछड़ों का कल्याण हुआ। जो वादे किए, उसे पूरे कर रहे हैं। दिल्ली में मोदी और बिहार में नीतीश की सरकार में विकास हुआ है। इसे और आगे बढ़ाना है। कोरोना के दौरान मतदाताओं से एहतियात बरतने की अपील की। श्रेयसी को भारी मतों से विजयी बनने की भी अपील की।
भाजपा-जदयू गठबंधन सचिन-सहवाग जैसा ‘सुपरहिट’: राजनाथ
भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा और जदयू का गठबंधन उसी तरह सुपरहिट है जैसी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की प्रारंभिक जोड़ी। बिहार में गठबंधन सरकार द्वारा विकास को लेकर बहस हो सकती है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई भी अंगुली नहीं उठा सकता।
रक्षामंत्री ने कहा कि चीन सीमा पर भारतीय जवानों ने करिश्माई काम कर दिखाया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच भी जमीन नहीं हड़प सकती।
पढ़ी-लिखी लड़की के साथ लालू परिवार का गंदा व्यवहार : नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने परसा की चुनावी सभा में लालू प्रसाद की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाया। कहा कि- पढ़ी-लिखी लड़की के साथ लालू परिवार ने गंदा व्यवहार किया।
लालू परिवार के लोग जब अपनी बहू के नहीं हो सकते हैं तो वह दूसरों के क्या होंगे। लालू ने सिर्फ अपनी पत्नी को सम्मान दिया और सीएम बनवाया। सभा में मंच पर ऐश्वर्या राय ने नीतीश के पैर छुए और भावुक हो गईं।
बता दें कि ऐश्वर्या लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी है जिनसे अनबन व कानूनी लड़ाई चल रही है। तेजप्रताप हसनपुर सीट से राजद प्रत्याशी हैं। लालू के समधी और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं।
10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय बा…
9 नवंबर के लालू जी के रिहाई बा। उहि दिन हमार जन्मदिन बा। 10 तारीख के नीतीश कुमार के विदाई होई। नीतीश मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो गए हैं। हमें सत्ता में आने का एक मौका दीजिए, उम्मीदों को पूरा कर देंगे। -तेजस्वी यादव, राजद नेता