शराबियों की पिटाई में गंभीर घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत, इलाके में तनाव का माहौल

कोलकाता। महानगर कोलकाता में शराबियों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हुई है। इसकी वजह से इलाके में तनाव पसरा हुआ है। घटना गरफा थाना इलाके‌ की है। बुजुर्ग और उसके परिवार के छह सदस्यों को थोड़ी सी गड़बड़ी के कारण कई शराबी युवकों ने पीटा है। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

गुरुवार देर रात बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची, गरफा इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को संभालने के लिए शुक्रवार पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा है। षष्ठी की रात शराबियों ने हमला किया था। उसके बाद से सभी लोगों का इलाज चल रहा था शुक्रवार को बुजुर्ग की मौत हो गई है इसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित हुए स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। हमलावरों के घर में तोड़फोड़ की कोशिश भी हुई जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला है। जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lara said - To give preference to experienced players over young players, Chennai's biggest mistake | लारा बोले- युवा खिलाड़ियों पर अनुभवी खिलाड़ियों को तव्वजो देना,चेन्नई की सबसे बड़ी गलती

Fri Oct 30 , 2020
दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि चेन्नई से टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें थी। लेकिन अब प्लेऑफ के दौर से बाहर है। बचे हुए मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि […]