गाजियाबाद। सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग करना चार युवकों को भारी पड़ा। समाज में रोब गालिब करने के लिए इन्होंने हर्ष फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने मंगलवार की रात्रि चारों को गिरफ्तार कर लिया। आज इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले, रोब दिखाने के लिए हथियार रखने वाले एवं हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध जिले में ‘ऑपरेशन निहत्था’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि हर्ष फायरिंग करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्ता किया है।
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत कैला भट्टा क्षेत्र में एक मकान की छत पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी 384,336, 511 व 7 लाॅ क्रिम्नल एक्ट के तहत दर्ज कर लिया। बाद में इसमें आर्म्स एक्ट और जोड़ा गया।
आरोपितयों में ओवैस पुत्र खालिद कुरैशी निवासी चर्च वाली गली कैला भट्टा, जैद उर्फ सादान पुत्र अनवर निवासी कस्सावन, हसीव पुत्र शकील निवासी प्रताप विहार विजय नगर और आरिस पुत्र मेहराज निवासी जस्सीपुरा शामिल है। इनके कब्जे से एक कार और घटना में प्रयुक्त असलाह बरामद हुआ है।
यह खबर भी पढ़े: फाइनल ईयर की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 3 की बजाय अब डेढ़ घंटे का होगा पेपर, हर सेक्शन से प्रश्न करने की बाध्यता भी खत्म
यह खबर भी पढ़े: Riya Chakraborty की गिरफ्तारी पर इन बॉलीवुड हस्तियों ने किया ट्वीट, तापसी ने कहा- रिया जरूर सुशांत को देती थी ड्रग्स…