RCB vs SRH IPL 2020 Live Score Update; Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Match 52th Live Cricket Latest Updates | सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RCB Vs SRH IPL 2020 Live Score Update; Royal Challengers Bangalore Vs Sunrisers Hyderabad Match 52th Live Cricket Latest Updates

शारजाहकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के 13वें सीजन का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डेविन वॉर्नर ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। विजय शंकर को बाहर किया गया है। बेंगलुरु की टीम में दो बदलाव हुए। नवदीप सैनी और इसुरु उडाना की वापसी हुई। डेल स्टेन और शिवम दुबे को बाहर किया गया।

हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है। पिछले मैच के हीरो ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, बेंगलुरु को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत है।

दोनों टीमें:
बेंगलुरु
: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम और टी नटराजन।

बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।

बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था
सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।

बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी
RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69.13% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet Aastha Patwal from dehradun who raised her voice on international platform for inclusion of disabled in census, secured second place in UN World Data Forum Competition | दिव्यांगों को जनगणना में शामिल कराने के लिए आस्था ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाई आवाज, यूएन वर्ल्ड डेटा फोरम कॉम्पिटीशन में हासिल किया दूसरा स्थान

Sat Oct 31 , 2020
Hindi News Career Meet Aastha Patwal From Dehradun Who Raised Her Voice On International Platform For Inclusion Of Disabled In Census, Secured Second Place In UN World Data Forum Competition एक घंटा पहले कॉपी लिंक उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली 16 साल की एक आस्था पटवाल ने उत्तराखंड के […]

You May Like