Australia beat English in T20 Match England vs Australia Cricekt Series News Updates | ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप से रोका, 5 विकेट से जीता आखिरी मैच; इंग्लैंड में उसकी दूसरी जीत

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। पहले टी-20 में भी 2 रन से जीता था।

  • इंग्लिश टीम का स्कोर 145/6 रहा, जॉनी बेयरिस्टो ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली
  • ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर मैच जीता, कप्तान एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने 39-39 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। इस जीत की बदौलत उसने मेजबानों को सीरीज क्लीन स्वीप करने से रोक लिया। यह सीरीज 2-1 पर खत्म हुई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तो इंग्लिश टीम को 145/6 के सामान्य स्कोर पर रोका। उसके बाद 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना डाले। कप्तान एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने 39-39 रनों की उपयोगी पारी खेली। राशिद ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड से बेयरिस्टो (55) ने अर्धशतक जमाया। जंपा को दो विकेट मिले।

इंग्लैंड 7 सीरीज से अजेय
इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। पहले टी-20 में भी 2 रन से जीता था। इसी के साथ इंग्लैंड की 2 साल के भीतर लगातार सातवीं टी-20 सीरीज है, जिसमें वो नहीं हारा। इस दौरान उसने 6 सीरीज जीती। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।

19 में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते
दोनों देशों के बीच अब तक 19 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 और इंग्लैंड ने 8 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 9 मैच हुए। इसमें ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 2 जीता है, जबकि 6 हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet Mubeen Masudi from Kashmir and Bilal Abidi from Lucknow, who is pass out from IIT Bombay, developed a'WISE APP' for J&K students to beat slow Internet speeds in the state | स्लो इंटरनेट के कारण ऑनलाइन क्लास से दूर हो रहे जम्मू- कश्मीर के बच्चों के लिए IIT बॉम्बे के दो दोस्तों ने बनाया ‘वाइज ऐप’, 2G इंटरनेट से भी बिना रुकावट पढ़ रहे स्टूडेंट्स

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News Career Meet Mubeen Masudi From Kashmir And Bilal Abidi From Lucknow, Who Is Pass Out From IIT Bombay, Developed A’WISE APP’ For J&K Students To Beat Slow Internet Speeds In The State एक घंटा पहले कॉपी लिंक शिक्षकों के लिए डिजाइन इस ऐप में टीचर्स स्क्रीन को ब्लैक […]

You May Like