khaskhabar.com : गुरुवार, 05 नवम्बर 2020 6:43 PM
पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, “आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आपलोग बताईए वोट राजग के प्रत्याशी को दीजिएगा न।”
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभाा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री का ‘चेहरा’ नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को इसे अंतिम चुनाव बताया। उन्होंने अपनी सभी चुनावी सभाओं में कहा है कि अगर लोगों ने उन्हें आगे मौका दिया तो वे लोगों की सेवा करते रहेंगे।
विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होना है।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar election: CM Nitish big announcement, this is my last election, all is well for the end