न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 25 Jun 2020 10:35 AM IST
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ राजद का साइकिल मार्च
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस महामारी के बीच इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए विपक्ष सत्ता पक्ष के खिलाफ कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाहती है। मुख्य विपक्षी दल राजद द्वारा कोरोना को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोलने के बाद गुरुवार को राजद नेताओं ने पटना में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध के रूप में साइकिल की सवारी की।
गौरतलब है कि गुरुवार को देश में लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। तेल विपणन कंपनियों (ओएसमी) ने कीमतों में बढ़ोतरी की है। यहां देखने वाली बात यह है कि राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।