- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: JP Nadda Will Hold A Meeting At Gandhi Maidan In Gaya, No Mask, No Entry, First Rally Of Bihar Vidhan Sabha 2020 Election
गया16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- कोरोनाकाल में हो रही इस चुनावी रैली में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ
- कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद भी लोग एक-दूसरे के काफी करीब बैठे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए रविवार को पहली चुनावी रैली हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में जयप्रकाश नारायण को याद किया। कहा कि जो नेता जयप्रकाश नारायण के आशीर्वाद से तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने उसने कांग्रेस को गले से लगा रखा है।
नड्डा ने कहा कि मोदी ने भारत के किसानों को आजाद किया है। पटवारी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सारा काम ड्रोन से और सैटेलाइट से होगा। सभी किसान को स्वामित्व कार्ड बनेगा। 6 लाख 32 हजार गांव में एक व्यक्ति को जमीन का स्वामित्व कार्ड मिलेगा।