The Relative’s Body Was Taken On A Handcart When The Ambulance Was Not Found In Nalanda, Bihar – बिहार: शराब बेचने से मना करने पर हुई महिला की हत्या, फिर ठेले पर ले जाना पड़ा शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Updated Fri, 17 Jul 2020 06:09 PM IST

बिहार में ठेले पर ले जाता शव
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है। बाढ़ और कोरोना से त्रस्त लोग स्वास्थ्य व्यवस्था से भी परेशान हैं। यहां लोगों को इलाज के लिए न अस्पताल नसीब हो रहा है और न ही किसी मृतक के शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस ही मिल पा रही है। 

इसका एक उदाहरण बिहार के नालंदा से सामने आया है जहां एक व्यक्ति एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल की वजह से अपने रिश्तेदार का शव एक ठेले पर ले जाने को विवश हुआ। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिश्तेदार एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल की वजह से एक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद  ठेले से लेकर गए। 
 

महिला के रिश्तेदार ने बताया कि महिला ने कुछ लोगों को घर के पास शराब बेचने से मना किया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। अब एंबुलेंस ना होने की वजह से पोस्टमार्टम के बाद शव ठेले से ले जा रहे हैं।  

बिहार की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है। बाढ़ और कोरोना से त्रस्त लोग स्वास्थ्य व्यवस्था से भी परेशान हैं। यहां लोगों को इलाज के लिए न अस्पताल नसीब हो रहा है और न ही किसी मृतक के शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस ही मिल पा रही है। 

इसका एक उदाहरण बिहार के नालंदा से सामने आया है जहां एक व्यक्ति एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल की वजह से अपने रिश्तेदार का शव एक ठेले पर ले जाने को विवश हुआ। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिश्तेदार एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल की वजह से एक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद  ठेले से लेकर गए। 

 

महिला के रिश्तेदार ने बताया कि महिला ने कुछ लोगों को घर के पास शराब बेचने से मना किया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। अब एंबुलेंस ना होने की वजह से पोस्टमार्टम के बाद शव ठेले से ले जा रहे हैं।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reese Witherspoon Joined TikTok To Embarrass Her Kids

Sat Jul 18 , 2020
Now this is hilarious! Reese Witherspoon has her own TikTok and she’s not afraid to embarrass her kids a little in the process. The actress’ most recent post had the mom excited about her 16-year-old son’s first song hitting music streaming. Her middle child, who goes by his first name […]

You May Like