Delhi University released Revised schedule for admission in PG courses, Admission process will start from November 18; Classes can begin from 1 December | पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब 18 नवंबर से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस; 1 दिसंबर से शुरू हो सकती है क्लासेस

  • Hindi News
  • Career
  • Delhi University Released Revised Schedule For Admission In PG Courses, Admission Process Will Start From November 18; Classes Can Begin From 1 December

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने इस साल पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं। DU के मेरिट और एंट्रेस एग्जाम बेस्ड कोर्सेस में एडमिशन के लिए अब एडमिशन प्रोसेस 18 नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन प्रोसेस 2 नवंबर से शुरू होनी थी। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 18 नवंबर कर दिया गया है।

1 दिसंबर से शुरू होगी क्लासेस

रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, डीयू एकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए 1 दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस शुरू करेगा। इस सिलसिले में डीयू द्वारा अपलोड किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुल 3 लिस्ट जारी होनी हैं। पहली दो लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रोसेस पूरी होने के साथ ही सेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद एक और एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।

2 दिसंबर को जारी होगी तीसरी लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए इच्छुक स्टूडेंट 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। लिस्ट जारी होने के बाद 30 नवंबर तक एडमिशन फीस भर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट्स 4 दिसंबर तक तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन ले सकेंगे। यूनिवर्सिटी 2 दिसंबर को अपनी तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amazon tells SEBI that Reliance-Future deal will cause e-tailer irreparable harm; asks to suspend review

Sun Nov 1 , 2020
Amazon had also written to the BSE and National Stock Exchange asking them not to give the go-ahead to the deal. (Image: Reuters) E-commerce company Amazon India has told SEBI that if the Reliance-Future Group deal “is implemented by completely disregarding the interim (arbitration) award, it will cause irreparable harm […]

You May Like