Lucknow University Admission 2020|Date of application for admission in academic year 2020-21 is extended, now students can apply online till August 17 | एकेडमिक ईयर 2020-21 में एडमिशन के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, अब 17 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • Lucknow University Admission 2020|Date Of Application For Admission In Academic Year 2020 21 Is Extended, Now Students Can Apply Online Till August 17

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • 5 अगस्त से पोर्टल पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं आवेदक
  • एलएलबी में वर्तमान सीटें 120 से बढ़ाकर 160 की जाएंगी

लखनऊ विश्वविद्यालय में एकेडमिक ईयर 2020-21 में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 17 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in नोटिफिकेशन जारी जानकारी दी है। वाइस चांसलर प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में रविवार को हुई प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया।

5 अगस्त से अपलोड करें डाक्यूमेंट्स

प्रवेश समिति की बैठक में स्नातक और स्नातक (मैनेजमेंट) कार्यक्रमों में मेरिट (12वीं के मार्क्स) के आधार पर एडमिशन लेने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा आवेदकों को अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। आवेदक 5 अगस्त से पोर्टल पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की लास्ट डेट 20 अगस्त, 2020 है। यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट बाद में जारी की जाएगी।

ऑनलाइन होंगी काउंसलिंग प्रोसेस

यूनिवर्सिटी की तरफ से सभी स्नातक और स्नातक (मैनेजमेंट) प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसलिंग प्रोसेस अपनाई जाएगी। इसके जरिए स्टूडेंट्स कहीं से भी बैठकर काउंसलिंग में हिस्सा ले पाएंगे और एडमिशन प्रोसेस में शामिल हो सकेंगे। वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एलएलबी (5 वर्ष) में सीटें 120 से बढ़ाकर 160 की जाएंगी। वहीं, कैट के जरिए सत्र 2021-22 के लिए एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश होगा।

इन डाक्यूमेंट्स को करें अपलोड

  • 12वीं या अंडर ग्रेजुएट की मार्कशीट की इंटरनेट कॉपी
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • एनसीसी सर्टिफिकेट
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र,
  • विश्वविद्यालय कर्मचारी वार्ड प्रमाण पत्र
  • वार्ड ऑफ कॉलेज टीचर सर्टिफिकेट
  • रक्षा कार्मिक / आश्रित प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: August 3 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | सुबह 11 अंक नीचे खुला बीएसई अब 500 अंक गिरा, बंधन बैंक के शेयर में 10% से ज्यादा की गिरावट; रिलायंस के शेयर भी लुढ़के

Mon Aug 3 , 2020
Hindi News Business Market BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: August 3 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई31 मिनट पहले कॉपी लिंक शुक्रवार को बीएसई 129 अंक नीचे 37,606 पर और निफ्टी 28 पॉइंट नीचे 11,073 पर बंद हुआ था शुक्रवार को अमेरिकी […]

You May Like