- Hindi News
- Career
- CBSE Board Exam 2021| Last Date For Filling The Examination Form For Private Students Has Been Extended, Now Students Will Be Able To Make Corrections In The Exam Form By December 14 And Fill The Exam Form Till December 9
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को सेशन 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। 10वीं-12वीं के ऐसे प्राइवेट स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किया है, वे 5 से 9 दिसंबर 2020 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख 10 से 14 दिसंबर तय की है।

नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
इस बारे में बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए प्राइवेट पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख (बिना लेट फीस) 11 नवंबर 2020 थी, जबकि लेट फीस के साथ आखिरी तारीख 21 नवंबर 2020 तय थी। जिसके अब बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दिया गया है।
स्टूडेंट्स के निवेदन के बाद किया फैसला
दरअसल, प्राइवेट परीक्षा देने वाले कई स्टूडेंट्स ने CBSE से परीक्षा फॉर्म में सुधार की अनुमति देने के लिए निवेदन किया था। जबकि, कुछ स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाई जाने की भी गुजारिश की। स्टूडेंट्स की तरफ से मिले अनुरोध को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने/फार्म में करेक्शन करने के लिए विंडो एक बार फिर खोलने की फैसला किया है।
यह भी पढ़ें-