khaskhabar.com : रविवार, 16 अगस्त 2020 7:46 PM
पटना । बिहार विधानसभा
चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को अपने तीन विधायकों को
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए
पार्टी से निष्कासित कर दिया।
राजद के महासचिव आलोक मेहता ने यहां कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद
के निर्देश पर गायघाट के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पातेपुर की विधायक
प्रेमा चौधरी और केवटी के विधायक फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों
के के करण निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों विधायकों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तीनों विधायक विभिन्न मंचों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-RJD expelled 3 MLAs from the party for praising Nitish Kumar