जालौन। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की रविवार को सरेराह युवतियों ने पिटाई कर दी। यह आरोप लगाया है कि जिलाध्यक्ष उनसे अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी और महिला पुलिस कर्मियों को भेज दिया।
सोशल मीडिया में रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को दो बहनों ने सरेराह पिटाई कर दी। जूतो, हाथ व लात से पीट रही युवतियों का आरोप है कि कई माह से कांग्रेस जिलाध्यक्ष उन्हें फोन पर अश्लील बातें करके परेशान कर रहे थे, जब हमने मना किया तो उन्होंने कहा कि हमारे चाहने वालों का नम्बर है हम फोन करेंगे। कभी गालियां दी, गंदी-गंदी बाते की। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस मामले में सुनने को तैयार नहीं है। इसीलिए आज हम लोगों ने उन्हें पीटा है।
एसपी डॉ. यशवीर सिह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का यह वीडियो बताया जा रहा है। इसमें दो युवतियों एक युवक को पीट रही। प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि वह कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा है। मामले की जांच के लिए सीओ सिटी और महिला थानाध्यक्ष को भेजा गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से जो भी तहरीर आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। उधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर बंद आ रहा है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कब लॉन्च होगा Covid-19 का टीका ‘कोवाक्सिन’
यह खबर भी पढ़े: भारत ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा- एलएसी पर बदलाव का कोई भी एकतरफा प्रयास भारत को नामंजूर…