फतेहाबाद। भूना में संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक के सेवन से एक विवाहिता की मौत होने का समाचार है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर दहेज को लेकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर उसके ससुरालजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एमसी कालोनी सिरसा निवासी सौरभ उर्फ राहुल ने कहा है कि उसकी बहन 31 वर्षीीय ज्योति की शादी करीब 13 साल पहले सुरेन्द्र बत्तरा निवासी नजदीक नेहरू पार्क, भूना के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बहन के दो बच्चे हुए। सौरभ ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ज्योति के ससुरालजन अक्सर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करते और उसके साथ मारपीट करते थे। गत 22 नवम्बर को ज्योति ने उन्हें फोन कर बताया कि उसका पति व सास-ससुर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही वह अपनी मां के साथभूना आया तो उन्हें पता चला कि उसका जीजा सुरेन्द्र व उसके मां-बाप ज्योति को मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बना रहे थे जबकि ज्योति ने इंकार किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। इस पर वे ज्योति को समझाकर वापस आ गए। गत 24 नवम्बर को उसके जीजा सुरेन्द्र ने उसे फोन कर बताया कि ज्योति ने सल्फास का सेवन कर लिया है और उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर गए है। जब वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी बहन ज्योति की मौत हो गई है।
सौरभ ने आरोप लगाया कि ज्योति के ससुरालजनों ने दहेज की मांग को लेकर ज्योति को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सुरेन्द्र बतरा, सास कौशल्या व ससुर बहादुर चंद के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: राहत की खबर, दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रही कोरोना की पॉजिटिविटी रेट
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो कोरोना पॉजिटिव, लेकिन पार्टी स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल !