पिता ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट कराई दर्ज, पुलिस जांच में घर की छत पर ही इस हालत में मिला गायब शख्स

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सेल्ट लॉक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने इस मामले में जांच प्रारंभ की तो मालूम हुआ कि गायब शख्स का कंकाल घर की छत पर ही था। 

पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार महेंसरिया के जरिए दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह कंकाल प्राप्त हुआ। अनिल ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनका पुत्र अर्जुन कुछ वक्त से लापता था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी। 

शुरूआती छानबीन में मालुम चला है कि महेंसरिया की पत्नी गीता ने अपने साल्ट लेक निवास को छोड़ दिया था एवं बीते वर्ष अपने तीन बच्चों – 22 वर्षीय अर्जुन, विदुर तहा 20 वर्षीय वैदेही संग पास ही के राजारहाट चली गई थी। 

इस अक्टूबर में महेंसरिया को मालुम हुआ कि उसकी पत्नी और तीन बच्चे रांची चले गए हैं एवं अपने माता-पिता के घर पर रह रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी की माने तो वह अर्जुन से उसका संपर्क नहीं हुआ हालांकि उसकी पत्नी ने यकीन दिलाया कि वह रांची में है। अपने पुत्र का पता लगाने में असमर्थ पिता ने बीते वीरवार सुबह बिधाननगर ईस्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया कि अर्जुन के “लापता होने” के पीछे उसकी पत्नी का रोल है। 

पुलिस के मुताबिक महेंसरिया को संदेश था कि उसकी पत्नी ने कुछ अन्य लोगों की सहायता से अर्जुन को अगवा किया है या फिर उसे मौत के घाट उतार दिया है। हमें शाम को एजे ब्लॉक में महेंसरिया के आवास की छत से कंकाल मिला। 

पुलिस की माने तो कंकाल को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया था, हालांकि प्रारंभिक रूप से यह अर्जुन के संबंध में दी गई जानकारी से मेल खा रहा है। अधिकारी ने बोला कि, ‘हम मामले की छानबीन कर रहे हैं। मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आने के पश्चात यह बिल्कुल साफ हो जाएगा।’

यह खबर भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के चीफ जस्टिस ने कोविड-19 टीके को लेकर दिया विवादास्पद बयान, कहा- शैतान का टीका

यह खबर भी पढ़े: आजकल लड़कियां केले का खाने से ज्यादा इस काम के लिए करती हैं इस्तेमाल, जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

यह खबर भी पढ़े: एक और नाबालिग बनी हवस का शिकार: दरिंदो ने युवती के साथ बलात्कार कर उसके ही सलवार के नाड़े से गला दबाकर की हत्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia Vs India Test; Virat Kohli Jasprit Bumrah | India Player Performance Analysis From Cheteshwar Pujara Mohammad Shami | 2018 की विनर टीम के टॉप-2 विकेट टेकर और 5 बल्लेबाज फिर टीम इंडिया में, कोहली-रोहित साथ नहीं खेलेंगे

Sun Dec 13 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia Vs India Test; Virat Kohli Jasprit Bumrah | India Player Performance Analysis From Cheteshwar Pujara Mohammad Shami Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेडएक घंटा पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया 2 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर […]