- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- The Eighth Big Bridge To Be Built On The Gandak River, The Alignment Decided Between The Estipur Of Vaishali And The New Village Of Saran
पटना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- दोनों जिलों काे होगा लाभ, व्यापार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण, चार जिले में सड़कों के लिए 82.27 करोड़ मंजूर
(इन्द्रभूषण) गंडक नदी पर एक और पुल बनेगा। बिहार में करीब 300 किलोमीटर की दूरी में बहने वाली गंडक नदी पर यह आठवां बड़ा पुल होगा। पटना रिंग रोड के तहत इस नए पुल का एलाइनमेंट वैशाली के आस्तीपुर और सारण के नया गांव के बीच तय हुआ है। पुल वर्तमान सोनपुर सड़क पुल से उत्तर की तरफ करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा।
वैशाली के सराय (पटना-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे-77) और सारण के नया गांव (हाजीपुर-छपरा नेशनल हाईवे-19) को जोड़ने वाले इस पुल के बनने से दोनों जिलों की बड़ी आबादी को फायदा होगा। इस पुल का जुड़ाव हाजीपुर-ताजपुर (स्टेट हाईवे 49), शीतलपुर-सीवान (स्टेट हाईवे 73), हाजीपुर-अरेराज (स्टेट हाईवे 74) और हाजीपुर-मुसरीघरारी (एनएच-103) से भी होगा। ऐसे में यह पुल व्यापार के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। इससे उद्यमियों को अपने उत्पाद पहुंचाने में काफी सुविधा होगी।
गंडक नदी पर बने अबतक के पुल
धनहा-रतवल घाट पुल, जादोपुर-मंगलपुर पुल, डुमरिया पुल, सत्तर घाट पुल, बंगरा घाट पुल, रेवा घाट पुल, सोनपुर पुल, (एक नया और एक पुराना अंग्रेज के जमाने का लोहे का सिंगल लेन पुल)
डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू
पटना रिंग रोड के पैकेज 4 के तहत वैशाली के बिदुपुर से एकारा-सिंदुआरी-आस्तीपुर होते हुए गंडक नदी पर पुल निर्माण के साथ सारण के नया गांव होते शीतलपुर तक 31 किलोमीटर लंबी 6/8 लेन हाईवे का निर्माण होना है। इस परियोजना की लागत 1140 करोड़ अनुमानित है और इस परियोजना के जमीन अधिग्रहण पर 750 करोड़ खर्च होने है।
अभी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) के स्तर पर इस पैकेज के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित दोनों जिलों वैशाली और सारण के डीएम को निर्देश दिया जा रहा है। एनएचएआई ने इस पुल सह सड़क परियोजना (पैकेज-4) को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।
चार जिले में सड़कों के लिए 82.27 करोड़ मंजूर
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना जिले की दो योजनाओं के लिए 18.90 करोड़ सहित नालंदा, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों की छह योजनाओं के लिए 82.27 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। लगभग 38 किमी पथों का जीर्णोद्धार होगा।
पटना जिले के बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31 के अथमलगोला-बाढ़-पंडारक के लिए 9.49 करोड़ और बख्तियारपुर-मोकामा पथ में ही बख्तियारपुर-मोर-सबनीमा-कल्याणपुर पथ के लिए 9.40 करोड़, नालन्दा जिले के हिलसा-नूरसराय पथ में पुल के लिए 4.55 करोड़, समस्तीपुर जिले के मगरदाही घाट से सिलौत (दुर्गा स्थान) पथ के लिए 18.28 करोड़, दरभंगा जिले में कमतौल से अहिल्या स्थान रोड के लिए 11.18 करोड़ और चिकनी-शिवराम-लूल्हवा चौक-बाजितपुर देवना भाया कुम्हरौल रोड के लिए 29.35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है।
0