Sports Fans return to stadiums in England in October Pakistan and Australia Tour of England News Updates | इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है, 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इसी देश से हुई

  • Hindi News
  • Sports
  • Sports Fans Return To Stadiums In England In October Pakistan And Australia Tour Of England News Updates

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। पहला मैच 8 जुलाई से हुआ था।

  • मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड में जून से फुटबॉल, क्रिकेट समेत कई खेल बगैर दर्शकों के शुरू हो चुके
  • इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज 8 जुलाई से खेली जा रही है, दूसरा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड सरकार अक्टूबर से दर्शकों के साथ खेल शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके लिए सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट भी तैयार किया है। इससे पहले कोरोना के बीच इंग्लैंड में जून से ही क्रिकेट, फुटबॉल और स्नूकर समेत कुछ खेल शुरू कर दिए गए हैं। यह सभी गेम्स बगैर दर्शकों के ही हो खेले जा रहे हैं।

इंग्लैंड से ही 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हुई है। यहां वेस्टइंडीज के साथ 8 जुलाई से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल, 16 जुलाई से इंग्लैंड-विंडीज के बीच मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षित माहौल में फैंस की एंट्री की बात कही
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘हम अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री देने के साथ बिजनेस मीटिंग समेत कुछ जरुरी कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि, यह सब पूरी तरह सुरक्षित माहौल में ही होगा।’’

जुलाई के आखिर में कुछ संख्या में दर्शकों को एंट्री मिल सकती है
सूत्रों की मानें तो ट्रायल के तौर पर जुलाई के आखिर या फिर अगस्त के शुरुआत में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है। 31 जुलाई से वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप और 1 अगस्त से शुरु होने वाले हॉर्स रेसिंग फेस्टिवल में यह ट्रायल किया जा सकता है।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और इतने टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को सितंबर के आखिर से इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University released the datesheet of graduation level examinations under the Open Book Exam | 10 से 31 अगस्त के बीच होगी ग्रेजुएशन के 25 कोर्सेस की परीक्षाएं, इस बार जो स्टूडेंट एग्जाम नहीं दे पाएंगे उन्हें एक और मौका मिलेगा

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Career Delhi University Released The Datesheet Of Graduation Level Examinations Under The Open Book Exam 2 दिन पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी ( डीयू) ने अगले महीने होने जा रही ग्रेजुएशन की परीक्षाओं का शेड्यूल यानी डेटशीट जारी कर दी है। इसके मुताबिक ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 10 अगस्त […]

You May Like