पत्नी से अवैध संबंध होने पर दोस्त की हत्या के बाद की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्‍ली। मध्य जिले के हौज काजी के चूड़ीवाला इलाके के एक मकान से रविवार रात दो युवकों के शव बरामद हुए। इनमें से एक शव फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि दूसरा रेलिंग से फंदे से लटका हुआ था। पुलिस का मानना है कि इनमें से एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या करने के बाद खुदकुशी की। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद भी स्थिति साफ हो सकेगी।

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार, प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मरने वाले सहल की पत्नी से इमरान की दोस्ती थी। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रात को भी सहल के घर में उनका झगड़ा हुआ और इसी झगड़े के दौरान उसने गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी। वहां जब उसकी मां पहुंची तो उसने इमरान की हत्या की जानकारी दी। उसने अपने मां और भाई सोहेल को भी चोट पहुंचाई। कुछ देर बाद उसने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रात लगभग 12 बजे पुलिस को इस घटना की कॉल मिली थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सहल परिवार सहित चावड़ी बाजार के चूड़ीवाला इलाके में रहता था। वह शराब पीने का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी नमरा से मारपीट करता था। इसके चलते करीब एक महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। रविवार रात को परिवार के सदस्य जब घर पहुंचे, तो देखा कि फर्श पर अरशद-इमरान का शव पड़ा हुआ था। वहीं ग्रील पर सहल का शव पंखे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिन्होंने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोनों के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

पूरी घटना को लेकर सहल की पत्नी नमरा और मारे गए अरशद के माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किसी पारिवारिक सदस्य ने दोनों लोगों की हत्या की है और हत्या करने के बाद फरार हो गया है। उन्होंने पुलिस को भी इस बाबत शिकायत कर बताया है कि उन्हें सोहेल पर शक है, जिसने पहले भी सहल की पिटाई की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में हत्या और खुदकुशी की बात सामने आ रही है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम जांच कर रही है। जिस प्रकार के तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: इमरान की घोषणा को लेकर भारत ने किया पलटवार, गिलगित बाल्टिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान : रेलवे ट्रैक के साथ राजमार्ग भी गुर्जरों के कब्जे में, महापंचायत तय करेगी आंदोलन की दशा-दिशा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC vs RCB Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News | प्ले-ऑफ की दूसरी टीम का होगा फैसला, जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में मुंबई से भिड़ेगी

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 DC Vs RCB Head To Head Record Predicted Playing DREAM11 IPL Match Preview Update | Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News अबु धाबी9 घंटे पहले IPL के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु […]