चॉकलेट देने के बहाने घर में बुलाकर अधेड़ ने 6 साल की बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार

उज्जैन। उज्जैन एक 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये घटना शनिवार को सामने आई जिसमें घोंसला निवासी 6 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना उस समय की है जब पीड़िता के माता-पिता मजदूरी के काम से घर से बाहर गए थे। घटना से नाराज भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

बताया जा रहा है कि उस समय रोजाना की तरह घर के बाहर पीड़िता खेल रही थी। पीड़िता को घर पर अकेला देखकर पास रहने वाले अधेड़ ने चॉकलेट देने के बहाने उसे अपने घर में बुलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना के बाद पीड़िता बच्ची रोती हुई अपनी ममेरी बहन के पास गई और बिलखते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। 

दुष्‍कर्म की इस घटना से अवगत होने के बाद बहन ने जानकारी 100 नंबर डायल पर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने चरक अस्पताल पहुंची। इस घटना को लेकर पुलिस से जानकारी चाही गई तो वह इस मामले को दबाते हुए बच्ची की नार्मल मेडिकल जांच का हवाला देते रहे। 

यह खबर भी पढ़े: आज नवरात्रि का दूसरा दिन, इस विधि विधान से करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, हर मनोकामना होगी पूर्ण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India set to lose Farzad-B gas field in Iran: Sources

Sun Oct 18 , 2020
NEW DELHI: India has all but lost the ONGC Videsh Ltd-discovered Farzad-B gas field in the Persian Gulf after Iran decided to prefer domestic companies over foreign firms for development of the field, sources said. ONGC Videsh Ltd (OVL), the overseas investment arm of state-owned Oil and Natural Gas Corp […]