मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो किस्तों पर मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने दावा किया कि इस गैंग ने जालसाजी के लिए फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है देशभर में ये लोग अभी तक ढाई हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। दबोचे गए आरोपी की पहचान प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी जितेन्द्र सिंह (32) के तौर पर हुई। इसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं और पुलिस को इस केस में आरोपी के कई अन्य साथियों की तलाश है।

पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि इस मामले में नौ जनवरी को इरफान पठान ने गोविंदपुरी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। पुलिस को उसने बताया कि पिछले साल वह गूगल पर मोबाइल खरीदने के लिए साइट खोज रहा था। एक वेबसाइट पर उसे सस्ते दाम पर किस्त में मोबाइल खरीदने का ऑफर मिला। उसने साइट के प्रतिनिधि से बात की, जिसने 1500 रुपये मांगे, इसके बाद तीन बार में छह हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन न तो उसे मोबाइल ही डिलीवर हुआ और ना ही रुपये वापस मिले। 

इस शिकायत पर स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर एशवीर सिंह की टीम ने आरोपी के मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में ले लिया और फाेन नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर जितेंद्र सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा किया कि उसके साथ प्रवीन कुमार और रजत शुक्ला इस धोखाधड़ी में शामिल हैं और करीब दो साल से वे कई फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से रकम ऐंठने का काम कर रहे थे। 

यह खबर भी पढ़े: कानपुर देहात : प्रेमी के साथ देखकर पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia (AUS) VS England (ENG) Third ODI Today; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad | दोनों टीमों के लिए निर्णायक मैच; ऑस्ट्रेलिया 5 साल से सीरीज नहीं हरा पाया, इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका

Wed Sep 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia (AUS) VS England (ENG) Third ODI Today; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History And Date And Time, Squad 14 घंटे पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 3-2 वनडे सीरीज में हराया था इसके बाद […]