शाहजहांपुर। थाना खुदगंज क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पशु चोरी की योजना बना रहे पांच अन्तरजनपदीय चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार, कारतूस, चाकू बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को अपने बयान बताया कि रविवार की देर रात को खुदगंज प्रभारी निरीक्षक वकार अहमद व एसओजी की संयुक्त टीम मंझिला कठिना नदी के पास गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने टीम को बताया कि गैली तिराहे के पास छिपे बैठे चोर पशु चोरी की योजना बना रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची और चोरों की घेराबंदी शुरू की। वहीं, पशु चोरो ने पुलिस टीम को देख लिया। इस बीच एक चोर ने पुलिस पर फायर कर दिया। सतर्क पुलिस कर्मियों ने अपना बचाव किया और पांच चोरों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए पशु चोर पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर निवासी शाहिद, हरदोई के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नयागांव मुबारकपुर निवासी रहीम, शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र निवासी मेंहदी हसन, इस्लाम व मुन्ना है।
श्री आनंद ने बताया कि चोरों ने शाहजहांपुर के कई ग्रामीण इलाकों तथा हरदोई, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर व लखनऊ में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह लोग चोरी किये गए पशुओं को बरेली के हाजी स्लाटर हाउस पर बेचते हैं। पूछताछ में एटा के कुछ लोग के नाम प्रकाश में आये है। जिनके बारे में एटा पुलिस को सूचना दे दी गई है। सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: कृषि कानूनों पर राहुल हमलावर, बोले- ‘देश के किसानों ने मांगी मंडी, पीएम ने थमा दी मंदी’
यह खबर भी पढ़े: मायावती फिर बोलीं, सपा को हराने के लिए किसी का भी समर्थन, भाजपा से गठबन्धन नहीं