फर्रुखाबाद। कोतवाली पुलिस ने रविवार को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से एक तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई है। बरामद माल की कीमत करीब अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कप्तान अनिल कुमार मिश्रा ने यह बताया कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे को सूचना मिली की मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला झारखंड का तस्कर अवैध अफीम के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड पर मौजूद है। इस सूचना पर उन्होंने दल बल के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से झारखंड जनपद के पलामू होटवार निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपित दीपक ने बताया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करता है। वह झारखंड से माल लेकर बरेली के सलीम को बेचने जा रहा था। तस्करी में वह 15 बार जेल जा चुका है। पुलिस कप्तान ने बताया कोतवाली तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Corona Update: कोरोना रिकवरी के मामले में देश में राजस्थान का 5वां स्थान
यह खबर भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ की अचानक ईरान यात्रा चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी