नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके में एक बदमाश ने पहले तो महिला का बैग झपट लिया और फिर उसे फोन कर निजी फोटो और वीडियो को वायरल कर धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगा। महिला की शिकायत पर पंजाबी बाग थाना पुलिस ने छानबीन की और तकनीकी जांच के बाद आरोपी को अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, बैग, सिम, मेमोरी कार्ड, कैमरे व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश की पहचान भरत नगर निवासी भीम सोनी के रूप में हुई है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है। 28 जून को एक महिला ने पंजाबी बाग इलाके में बैग झपटने की शिकायत की थी। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि बदमाश उसे लगातार फोन कर दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। ऐसा नहीं करने पर वह फोन में रखे उसके निजी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी इंद्रपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बदमाश के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। तकनीकी जांच के जरिए 10 अगस्त को बदमाश के अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने दबिश देकर बदमाश को दबोच लिया।
यह खबर भी पढ़े: Reliance इंडस्ट्रीज भी दुनिया की टॉप 100 कंपनियों की सूची में शामिल
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह मामले में फैसला सुरक्षित, बिहार में दर्ज FIR को मुंबई को ट्रांसफर किया जाए या नहीं