Afghanistan Kabul Terrorist Attack Today News Updates; 25 University Students Died | काबुल यूनिवर्सिटी में फायरिंग में 20 छात्रों की मौत, सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया

काबुल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में 3 बंदूकधारी घुसे। उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया। काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में घुसे 3 बंदूकधारियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 20 छात्रों की मौत हुई है। 40 घायल हैं। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीनों हमलावरों को मार गिराया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज चैनलों पर चल रही फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं। सुरक्षा बल अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान का कहना है कि इस हमले में उसके सदस्य शामिल नहीं हैं।

घटना के बाद हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकॉन्सिलेशन के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि मैं काबुल में किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाना जघन्य अपराध है। छात्रों को शांति से पढ़ाई करने का अधिकार है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गंभीर संवेदना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pushpam Priya again declared Independent by Patna District Authority, ECI terms her The Plurals Party candidate | मतदान से 12 घंटे पहले बांकीपुर प्रत्याशी को निर्दलीय बता रहा जिला प्रशासन; चुनाव आयोग ने 'द प्लूरल्स पार्टी' की कहा

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Bihar election Pushpam Priya Again Declared Independent By Patna District Authority, ECI Terms Her The Plurals Party Candidate पटना23 मिनट पहले कॉपी लिंक बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं पुष्पम प्रिया को जिला प्रशासन ने नामांकन के बाद भी निर्दलीय बताया था। बांकीपुर विधानसभा सीट की प्रत्याशी […]

You May Like