- Hindi News
- Bihar election
- Pushpam Priya Again Declared Independent By Patna District Authority, ECI Terms Her The Plurals Party Candidate
पटना23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं पुष्पम प्रिया को जिला प्रशासन ने नामांकन के बाद भी निर्दलीय बताया था।
- बांकीपुर विधानसभा सीट की प्रत्याशी पुष्पम प्रिया को लेकर स्पष्ठ नहीं है स्थिति
- जिला निर्वाचन कार्यालय की सूची में निर्दलीय, चुनाव आयोग ने बताया पार्टी का प्रत्याशी
बांकीपुर विधानसभा सीट की प्रत्याशी पुष्पम प्रिया को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग के बीच संशय बरकरार है। भारत निर्वाचन आयोग पुष्पम को ‘द प्लूरल्स पार्टी’ का उम्मीदवार बताता है जबकि जिला निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को जारी सूची में पुष्पम को निर्दलीय उम्मीदवार बताया है। किस सूची को सही माना जाए, ये बड़ा सवाल है। नामांकन के बाद भी जिला निर्वाचन कार्यालय ने पुष्पम को निर्दलीय उम्मीदवार बताया था। दैनिक भास्कर ने जब इस मामले को उठाया तो बाद में सूची में संशोधन किया गया। मतदान के एक दिन पूर्व फिर जिला निर्वाचन कार्यालय में पुष्पम को निर्दलीय बताया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची।
दोनों सूची में अंतर कैसे
विधानसभा चुनाव में बांकीपुर सीट से पुष्पम प्रिया मैदान में हैं। वह ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की प्रमुख हैं और पार्टी की प्रत्याशी के रूप में बांकीपुर से चुनाव मैदान में हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसमें कुल 22 उम्मीदवार हैं। इसमें 10वें नंबर पर पुष्पम प्रिया का नाम है। पुष्पम के नाम के सामने उनके घर दरभंगा का पूरा पता दिया गया है और इसी क्रम में उन्हें ‘द प्लूरल्स पार्टी’ का उम्मीदवार बताया गया है। चुनाव चिन्ह की जगह चेस बोर्ड दिखाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की यह सूची 2 नवंबर की अपडेट है, जबकि 2 नवंबर को ही जिला प्रशासन की तरफ से डीपीआरओ ने मीडिया के ऑफिशियल ग्रुप में जो सूची अपडेट की है उसमें बांकीपुर विधानसभा के क्रम में पांचवे नंबर पर पुष्पम का नाम है, उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बताया गया है। दोनों सूची में अलग-अलग सूचनाएं बड़ा सवाल है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सूची।
दैनिक भास्कर ने उठाया था मामला, हो गया था सुधार
बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं पुष्पम प्रिया को जिला प्रशासन ने नामांकन के बाद भी निर्दलीय बताया था, जबकि चुनाव आयोग उन्हें द प्लूरल्स का उम्मीदवार बता रहा था। जब दैनिक भास्कर ने जब इस मामले को उठाया तो जिला प्रशासन ने सुधार कर दिया था। लेकिन सोमवार को जारी हुई सूची में फिर वही गलती की गई, उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार दर्शाया गया है।