फरीदाबाद में पति-पत्नी की हत्या, सीसीटीवी में दिखे चार बदमाश

फरीदाबाद। फरीदाबाद के तिगांव में पति-पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के गांव जसाना में मंगलवार की रात मोनिका और सुखबीर के हाथ पैर बांधकर उनकी हत्या करने की घटना सामने आई है।  घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मकसूद अहमद, एसीपी क्राइम अनिल कुमार, एसीपी तिगांव, एसएचओ तिगांव के अलावा क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। 

तिगांव थाना प्रभारी जसवीर के अनुसार, मोनिका प्रतिदिन शाम को अपने मायके दूध लेने जाती थीं। मंगलवार शाम को जब वह रात 9 बजे तक भी दूध लेने नहीं आई तो स्वजन दूध का डिब्बा लेकर स्वयं ही उसके घर पहुंचे। वहां लहूलुहान अवस्था में पति-पत्नी हाथ पैर बंधे मृत देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर, फरीदाबाद पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाश आए थे। मौके से कुछ सामान भी गायब है। हत्या क्यों की गई है? इसकी वजह भी पता नहीं चल पाई है। 

आधी रात को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव राजकीय बादशाह खान अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं। जसाना गांव की मूल निवासी निवासी मोनिका की शादी वर्ष 2013 में हुई थी फतेहपुर चंदीला गांव के निवासी सुखबीर से। शादी के कई वर्षों बाद भी संतान ना होने से परेशान होकर किसी की सलाह पर मोनिका अपने पति संग मायके के पास ही घर लेकर रह रही थी। वहीं, हत्या के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। 

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Politics Update/आखिर ऐसा क्या बोला प्रियंका ने कि फूट फूट कर रोने लगे सचिन पायलट?

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के पिता की दूसरी शादी पर बोलीं काम्या, के के सिंह ने दूसरी शादी की, तो? खुश रहने का हक सबको है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Five COVID-19 positive hockey players have been shifted to a hospital in Bengaluru as a precautionary measure after striker Mandeep Singh was transferred to the facility | मंदीप के बाद कप्तान मनप्रीत समेत 5 कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को एहतियातन अस्पताल में शिफ्ट किया गया, साई ने कहा- सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ठीक

Wed Aug 12 , 2020
Hindi News Sports Five COVID 19 Positive Hockey Players Have Been Shifted To A Hospital In Bengaluru As A Precautionary Measure After Striker Mandeep Singh Was Transferred To The Facility 10 मिनट पहले कॉपी लिंक भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग […]